यूपी में सियासी पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस-सपा गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया।;
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस-सपा गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया। संगम नगरी इलाहाबाद में जहां राहुल गांधी और अखिलेश यादव 12 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद की सड़कों पर रोड शो कर रहे हैं।
शहर में अलग-अलग रूटों पर दोनों दलों का रोड शो हो रहा है। दोनों जगहों पर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी लोग अपने अपने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। अमित शाह सजे-धजे ट्रक से यात्रा कर रहे हैं और उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और कई नेता भी मौजूद है। वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ भी कई कार्यकर्ता मौजूद हैं।
राहुल-अखिलेश का ये रोड शो बालसम चौराहा से आनंद भवन, इविवि चौराहा, मनमोहन पार्क , आनंद हॉस्पिटल, अतरसुइया गोल पार्क तक है। आपको बता दें कि चौथे चरण के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 23 फरवरी को 12 जिलों की 53 जगहों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।