मूर्ति चोरी मामले में श्रीनिवासन को राजनीतिक मदद मिली

मूर्ति चोरी मामले में टीवीएस मोटर कंपनी के चेयमैन वेणु श्रीनिवासन के पक्ष में केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णनन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुत्तरासन के बयान के बाद उनको राजनीतिक मदद मिलने लगी;

Update: 2018-08-12 23:09 GMT

चेन्नई। मूर्ति चोरी मामले में टीवीएस मोटर कंपनी के चेयमैन वेणु श्रीनिवासन के पक्ष में केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णनन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुत्तरासन के बयान के बाद उनको राजनीतिक मदद मिलने लगी है। श्रीनिवासन के खिलाफ मूर्ति चोरी में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णनन ने कहा कि आम जनता की धारणा है कि श्रीनिवासन ने मंदिर की बेहतरी और गरीबों की आजीविका पर अपने पैसे खर्च किए हैं। 

उन्होंने कहा कि अनेक भक्त चकित हैं कि श्रीनिवासन जैसे व्यक्ति पर आरोप लगाने का मतलब मंदिर की मूर्ति चोरी मामले में असली मुजरिम को मदद करना या जांच को गुमराह करना है। 

उन्होंने इस बात की जांच करवाने की मांग की कि किसके इशारे पर एफआईआर में श्रीनिवासन का नाम दर्ज किया गया। 

मुतरासन ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि टीवीएस मोटर के प्रमुख को मंदिर की मूर्ति चोरी के मामले में आरोपी ठहराया जा रहा है।

इससे पहले एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने श्रीनिवासन का नाम एफआईआर से हटाने की मांग की थी। 

Full View

 

Tags:    

Similar News