झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज

मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल झाबुआ विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों ही दलों की ओर से गतिविधियां तेज हो गई हैं।

Update: 2019-09-03 16:08 GMT

झाबुआ । मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल झाबुआ विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों ही दलों की ओर से गतिविधियां तेज हो गई हैं।

कांग्रेस की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री कमलनाथ, आदिवासी विकास मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल, नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जिले का भ्रमण कर चुके है। इसी क्रम में कल ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और कृषि मंत्री सचिन यादव यहां के दौरे पर रहेगें।
इसी बीच भाजपा ने भी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये रणनीति तैयार कर ली है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा ने आज संवाददाताओं को बताया कि कल यहां पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत पार्टी के कई आला नेता शामिल होंगे।

झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के इस संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News