36 लाख बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक

प्रदेश में आज आंगनबाड़ी भवनों व शासकीय भवनों में पल्स पोलियो की दवा बच्चों को सुबह से पिलाई गई।....;

Update: 2017-04-03 13:29 GMT

रायपुर। प्रदेश में आज आंगनबाड़ी भवनों व शासकीय भवनों में पल्स पोलियो की दवा बच्चों को सुबह से पिलाई गई। अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व सामाजिक कार्यकर्ताओं  की ड्यूटी लगाई गई। अधिकारियों ने बताया कि शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह खुराक अनिवार्य रूप से पिलायी गई। आज टीकाकरण केन्द्रों में दवा पिलाने के बाद 3-4 अप्रैल को स्वास्थ्य कार्यकर्ता छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम की मदद ली गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में लगभग 36 लाख एक हजार 877 बच्चों को पोलियों खुराक देने के लिए करीब 14 हजार 408 पोलियो बूथ बनाए गए। अभियान के लिए 28 हजार 816 टीम क्रियाशील रहीं। 

प्रदेश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। इस अभियान में प्रदेश के 36 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर ने निर्धारित आयु के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने में सहयोग करने अभिभावकों से अपील की। टीकाकरण अधिकारियों को अन्य विभाग के अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया। अब छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के दल द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को प्रथम चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। 

अभियान के तहत जिले के पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों, झुग्गी झोपड़ी, मलीन बस्ती, ईट  अस्थाई बसाहटों आदि क्षेत्रों के बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर ट्रांजिट दलों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इसके अतिरिक्त  मेला और हॉट बाजारों में भी दवा पिलाने के लिये स्वास्थ्य दलों को तैनात किया गया। शहर के बड़े आवासीय क्षेत्रों में ही पोलियो बूथ सेंटर बनाया गया, जहां लोगों ने स्वस्फूर्त पहुंचकर अपने बच्चों को पोलिया की दवा पिलाई। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पोलियो के प्रकरण नहीं है, लेकिन आगामी कुछ साल तक बच्चों को पोलियो की दवा नियमित देना जरूरी है। ताकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। 
 

Tags:    

Similar News