मध्यप्रदेश पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-07 12:03 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैया कुंड, बाणगंगा छत्री और पर्यटन ग्राम जैसे स्थलों पर मानसून के समय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इनकी सुरक्षा के लिए इन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। ये पुलिसकर्मी लोगों को इन पर्यटन स्थलों पर खतरे की स्थिति में और सेल्फी लेने के दौरान जागरुक करेंगे।
जिले के अधिकतर पर्यटन स्थल नदियों और झरने के किनारे पर हैं। कई पर्यटन स्थल घने जंगल में और कई माधव राष्ट्रीय उद्यान की सीमा क्षेत्र में आते हैं, जहां खतरे की स्थिति भी बनी रहती है।