पुलिस ने किया माेंग कॉक जिले में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल

हांगकांग पुलिस ने कल माेंग कॉक जिले में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।;

Update: 2019-09-03 11:23 GMT

हांगकांग । हांगकांग पुलिस ने कल माेंग कॉक जिले में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रिंस एडवर्ड मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने आंसू गैस और मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया।

हालांकि हांगकांग के अधिकारियों ने पहल करते हुए अपनी कार्यवाही को अनिश्चितकाल के स्थगित करने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्ण वापसी के लिए मुख्य कार्यकारी के लेम का सरकार से इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों के ऊपर से दंगा और हिंसा के मामलों की पुलिस से स्वंत्रत जांच और इस दौरान हिरासत में लिये गये सभी लोगों की रिहाई की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि एडमिरल्टी जिले में शनिवार को सरकारी कार्यालयों के पास पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ था जिसके बाद मोंग कॉक, कॉज़वे बे और त्सिम शा त्सूई के जिलों में हिंसा फैल गयी थी और जो देर रात तक जारी थी। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद कर दिया और हांगकांग हवाई अड्डे की जाने वाले सार्वजनिक यातायात को अवरुध करने का प्रयास किया था। 

हांगकांग में प्रत्यर्पण कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर जून में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। लेकिन कुछ महीनों में इसने एक पूर्ण विपक्षी आंदोलन का रुप ले लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News