पुलिस-छात्र में टकराव, कई घायल

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के यूनियन हाल में लगी पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ टकराव आज सड़क पर आ गया;

Update: 2018-05-03 01:44 GMT

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के यूनियन हाल में लगी पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ टकराव आज सड़क पर आ गया। इस बीच यूनियन हॉल से आज जिन्ना की तस्वीर हटा ली गई। सवालों में आई एएमयू ने सफाई जारी करते हुए कहा, काफी समय से तस्वीरों की सफाई नहीं हुई थी इस लिए उन्हें हटाया गया है जल्द ही तस्वीर लगा दी जाएगी। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के पास आज तमाम छात्रों और हिंदूवादी संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किए और जिन्ना का पुतला भी फूंका। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए एएमयू छात्र संघ की पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को आजीवन सदस्यता देने व उनके लेक्चर का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ा। मामला बिगड़ता देखते मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के आसपास दो कंपनी आरएएफ, दो कंपनी पीएसी और 12 थानों की पुलिस मुस्तैद है। ज्ञात हो, एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगाए जाने पर अलीगढ़ के भाजपा सांसद ने कुलपति को खत लिखकर जवाब मांगा था। उधर, योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष बताया था।

एएमयू यूनियन अध्यक्ष का आरोप है कि हिंदूवादी नेता एएमयू के गेस्ट हाउस नंबर तीन पर ठहरे पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी को निशाना बनाना चाहते थे। ऐसा पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पहली बार बाबे-सैयद तक आने का दुस्साहस किया। इनकी गिरफ्तारी हो। वहीं, मंच नेता सोनू सविता ने बुल व एएमयू छात्र संघ पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले व 3200 रुपये लूटने की तहरीर दी है। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि एएमयू छात्रों ने अफसरों से अभद्रता की। पथराव किया। उन्हें बलपूर्वक खदेड़ा गया है। स्थिति नियंत्रण में है। 

अंसारी का कार्यक्रम रद्द

उग्र प्रदर्शनों की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हामिद अंसारी को आज विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह अलीगढ़ पहुंच गए थे। उनका विवि में उद्बोधन के कार्यक्रम के अलवा एएमयू छात्रसंघ का आजीवन मानद सदस्य बनाए जाने का कार्यक्रम भी था। हामिद अंसारी एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन जिन्ना को लेकर मचे बवाल के कारण वह विवि नहीं गए और देर शाम दिल्ली लौट गए। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएम सीबी सिंह ने कहा, हालात नियंत्रण में हैं और फिलहाल कैंपस में शांति है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएएफ की दो टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। अब चिंता की कोई बात नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News