पुलिस ने अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोका, बंगले के चारों ओर घेराबंदी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को मचे बवाल के बाद सोमवार की सुबह से ही यूपी में सियासी हलचल मची हुई है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को मचे बवाल के बाद सोमवार की सुबह से ही यूपी में सियासी हलचल मची हुई है। यूपी में विपक्ष के तमाम छोटे-बड़े नेता आज लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश में हैं जिन्हें जगह-जगह रोका जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर के हरगांव में हिरासत में ले लिया गया तो लखनऊ में बसपा नेता सतीश मिश्रा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव कल रात से ही हाउस अरेस्ट में हैं।
इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर जाने का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर उनके घर के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। बंगले के चारों ओर पुलिस ने कड़ी घेराबंदी की है। अखिलेश यादव के घर के सामने एक ट्रक भी खड़ी की गई है ताकि वह बाहर न निकल सकें।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को दो मंत्रियों के दौरे को लेकर भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार किसान थे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि देर रात कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर जाने की कोशिश के दौरान पुलिस ने सीतापुर के हरगांव में हिरासत में लिया।