थाने में सर्विस रिवॉल्वर से दरोगा ने खुद को मारी गोली मौत

घायल हालत में दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई

Update: 2018-10-11 13:32 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में थाने के भीतर दरोगा ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली। घायल हालत में दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गाजियाबाद में कवि नगर थाने में तैनात दारोगा विजय ठेनुआ ने कनपटी पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली।

विजय ठेनुआ को कवि नगर के सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से रेफर करके यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
 

डिप्रेशन के चलते की सुसाइड
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से पहले विजय की तैनाती मथुरा में थी और मथुरा के किसी मामले को लेकर विजय काफी परेशान चल रहे थे।

पिछले कई दिनों से उन्हें डिप्रेशन में देखा गया था जिसके चलते शायद डिप्रेशन की वजह से उन्होंने खौफनाक कदम उठाया था। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
 

पुलिसकर्मी बोलने से बच रहे
पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ खुलकर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

थाने परिसर में जिस क्वार्टर में दरोगा ने खुद को गोली मारी, वहां पर फॉरेंसिक टीम को भी भेजा गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि वाकई दारोगा ने खुद को गोली मारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News