बिहार में पुलिस ने ट्रक से 450 कार्टन शराब जब्त की
बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज तड़के एक ट्रक से 450 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 13:43 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज तड़के एक ट्रक से 450 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नियमित जांच के क्रम में राष्ट्रीय उच्च संख्या 103 के तहत हाजीपुर -जनदाहा मार्ग पर नाइपर संस्थान के निकट एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी। इस दौरान ट्रक से 450 कार्टन विदेशी शराब जप्त की गयी। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।
इस सिलसिले में ट्रक चालक निर्मल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गयी है ।