पुलिस ने 2 अवैध पिस्तौल बरामद की

 राजस्थान में गंगानगर शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार करके उनसे दो अवैध देशी पिस्तौल बरामद की;

Update: 2017-08-21 13:06 GMT

बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार करके उनसे दो अवैध देशी पिस्तौल बरामद की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्यामनगर के पास वार्ड सात में अवैध हथियार बनाये जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरमेल सिंह और सुखदेव के ठिकाने पर दबिश दी और वहां से दो देशी पिस्तोल बरामद की। इसके साथ ही पिस्टल बनाने में काम आैजार एक हथोड़ा, एक बैरल और एक लोहे की पटरी का टुकड़ा भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से हथियार बनाने जैसे औजार नहीं मिले हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
 

Tags:    

Similar News