राजधानी के 35 स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा
रायपुर ! राजधानी में आज पुलिस ने अभियान चलाकर स्पा सेंटरों में आकस्मिक छापा मारा। इस दौरान थाईलैंड की कुल 29 लड़कियों को स्पा सेंटरों में काम करते हुए पाया गया।;
रायपुर ! राजधानी में आज पुलिस ने अभियान चलाकर स्पा सेंटरों में आकस्मिक छापा मारा। इस दौरान थाईलैंड की कुल 29 लड़कियों को स्पा सेंटरों में काम करते हुए पाया गया। इसके अलावा 21 लड़कियां पूर्वोत्तर राज्य की तथा शेष 15 लड़कियां स्थानीय मिली। जो कि इन स्पा सेंटरों में काम कर रही थी। पुलिस ने अभियान के दौरान इन स्पा सेंटरों के दस्तावेज भी चेक किए। जिसमें वे नियम व शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया।
गौरतलब है कि कल सुपेला थाना क्षेत्र के शांति नगर भिलाई इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में थाईलेंड की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतिका दो महीने पहले ही आई थी तथा वेदा स्पा सेंटर में काम कर रही थी। सूत्रों की मुताकि मृत युवती के परिजन शव को लेकर थाईलैंड जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने मामले में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत को लेकर शव को थाईलैंड जाने से रोक दिया। उसका यहीं पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक युवती के शव को लेकर माना एयरपोर्ट तक पहुंच चुके थे। इधर भिलाई के वेदा स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने अचानक से शहर में संचालित 35 सेंटरों में छापा मारा। बताया गया कि यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीए) वर्षा मेहर के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। अभियान में सीएसपी सिविल लाइन संजय धु्रव, टीआई पूर्णिमा लाम्बा, संध्या द्विवेदी, मंजूलता राठौर, योगिता खापर्डे, मीना साहू सहित पांच महिला सब इंस्पेक्टर, पेट्रोलिंग टीम को शामिल किया गया। अभियान में अम्बुजा मॉल के द थाई स्पा, ला थाई स्पा, लवसा स्पा, मैग्नेटो मॉल के औरा स्पा सेंटर, नेचर्स हब स्पा श्याम प्लाजा के लीजर स्पा सेंटर, नेचर्स ब्यूटी स्पा सेंटर, सिटी सेंटर मॉल के ए लॉ पर्ल थाई स्पा, यूनिवर्स द स्पा, देवेन्द्र नगर, शंकर नगर, अवंति विहार, कटोरा तालाब आदि इलाकों के लगभग 35 स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि इन सेंटरों को नियम और शर्तों के विरूद्ध संचालित किया जा रहा है। छापे के दौरान आठ जगहों से पुलिस ने 29 थाईलैंड लड़कियां तथा 21 लड़कियां पूर्वोत्तर राज्य की एवं 15 लड़कियां स्थानीय मिली है। पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के दस्तावेज भी चेक किए। इस दौरान नियम और शर्तों का उल्लंघन करने सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस दी गई। जिसमेंं इन स्पा सेंटरों के कर्मचारियों की लिस्ट पेरोल की जानकारी, विदेशी होने पर पासपोर्ट, वीजा संबंधी जानकारी, गुमाश्ता लायसेंस आदि की जानकारी मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस को आशंका है कि शहर में संचालित इन स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ मे ंकाम करने वाली युवतियों से अनेतिक कार्य कराए जाते हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।