कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई, 20 घायल

राजस्थान के बूंदी में मानदाता छत्तरी में पूजा अर्चना के लिए निकले हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई जिससे बीस लोग घायल हो गए।;

Update: 2018-01-01 17:33 GMT

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में मानदाता छत्तरी में पूजा अर्चना के लिए निकले हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई जिससे बीस लोग घायल हो गए।

शहर के बालाजी मंदिर में एकत्र कार्यकर्ता आज दोपहर में मीरा गेट से मानदाता छत्तरी की तरफ जाने के लिए निकले। उनकी अगुवाई एक साधु कर रहा था जिसके हाथों में पूजा अर्चना सामग्री थी।

पुलिस ने मीरा गेट पर ही जुलूस को रोक लिया तथा लाठियां बरसाई जिससे करीब 20 लोग घायल हो गए। इनमें आठ दस लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल भी बूंदी आ गए तथा मीडिया को बताया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिससे कुछ लोग घायल हुए है।

बूंदी में निषेधाग्या लागू होने और इंटरनेट सेवाएं ठप करने के बावजूद अफरा तफरी मची हुई है  तथा हिन्दूवादी संगठन के मानदाता छत्तरी में बालाजी की पूजा अर्चना पर उतारु होेने से तनाव बना हुआ है। शहर के बाजार बंद है तथा जगह जगह पुलिस बल तैनात है।

 

Tags:    

Similar News