पुलिस का रेत खदान पर छापा
मध्यप्रदेश की भिंड जिला पुलिस ने सिंध नदी से अवैध रेत का खनन कर रहीं तीन पनडुब्बियां नष्ट करते हुए रेत से भरे 12 वाहन जब्त कर खनिज विभाग को सौंप दिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 15:12 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश की भिंड जिला पुलिस ने सिंध नदी से अवैध रेत का खनन कर रहीं तीन पनडुब्बियां नष्ट करते हुए रेत से भरे 12 वाहन जब्त कर खनिज विभाग को सौंप दिए हैं।
पुलिस बल को देख कर रेत माफिया के सभी कर्मचारी वहां से फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने आज बताया कि देहात थाना पुलिस को कल मुखबिर के जरिए भारोली की ओर से सिंध नदी की रेत से भरे 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली आने के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस के वाहनों को अपनी ओर आता देखकर रेत माफिया कर्मचारी कूदकर भाग गए।
यह रेत बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से खोदकर लाई गई थी। कल ही पुलिस के संयुक्त दस्ते ने सिंध नदी से अवैध रेत खनन कर रहीं तीन पनडुब्बियों को जब्त कर उन्हें भी नष्ट कर दिया।