पुलिसकर्मियों की रेत माफिया से संलिप्तता पाए जाने पर हटाया गया
मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने विभिन्न थानों में पदस्थ 14 ऐसे पुलिसकर्मियों को थानों से हटवा दिया है;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने विभिन्न थानों में पदस्थ 14 ऐसे पुलिसकर्मियों को थानों से हटवा दिया है, जिनकी रेत माफिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संलिप्तता पाई गई थी।
इन सभी को हटाने के आदेश में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि इनकी रेत माफिया से संलिप्तता पाई गई है, ऐसे में अब इन सभी की दोबारा थानों में तैनाती मुश्किल होगी।
सूत्रों ने बताया कि अवैध रेत कारोबार में संलिप्त 14 पुलिसकर्मियों को एसपी श्री खरे ने थाने से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ किया है। ये जिले के अलग-अलग नौ थानों में पदस्थ थे। एसपी ने इन्हें रेत के अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त पाने के बाद कार्यवाही की है।
ये सभी पुलिसकर्मी अमायन, देहात, शहर कोतवाली, बरोही, फूप, ऊमरी, मेहगांव, रौन और असवार थानों में पदस्थ थे। इसके पहले सात जनवरी को फूप थाने के आरक्षक मृगेंद्र सिंह जादौन की किसी रेत कारोबारी से बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी।
बातचीत में आरक्षक रेत के वाहन निकालने के एवज में रेट बता रहा था। ऑडियो के सामने आने के बाद एसपी खरे ने उसी रात आरक्षक को निलंबित कर पुलिस लाइन में पदस्थ कर दिया था। इसके बाद ही एसपी ने विभिन्न थानों में पदस्थ ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कराई।