नर्मदा जिले में पुलिस कर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की
गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया क्षेत्र में आज एक पुलिस कर्मी ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 16:47 GMT
नर्मदा। गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया क्षेत्र में आज एक पुलिस कर्मी ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा कि नवसारी जिले में इन्वेस्टीगेशन ब्रांच में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक एन. सी. फिनविया ने सुबह किसी कारण से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह आज यहां केवडिया सर्किट हाउस पर बंदोबस्त में तैनात थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां सरदार सरोवर नर्मदा बांध के पूरी तरह भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित गुजरात सरकार के नमामी देवी नर्मदे महोत्सव कार्यक्रम में नर्मदा की पूजा करने आए थे।