यातायात मजबूत करने के लिए पुलिस को मिले 14 नए वाहन
जिले में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 14 नए वाहन दिए गए है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-09 14:18 GMT
ग्रेटर नोएडा। जिले में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 14 नए वाहन दिए गए है। जिनमें दस मोटरसाइकिल व चार बोलेरो शामिल है। यातायात पुलिस को नए वाहन डीएस ग्रुप के सौजन्य से दिए गए है।
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नॉलेज पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया।
नॉलेज पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि नए वाहन मिलने से यातायात पुलिस और मजबूत होगी। पुलिसकर्मियों की उपलब्धता सड़कों पर नजर आएगी। प्रयास किया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए। इस मौके पर एसपी देहात सुनीति, एसपी यातायात अनिल कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।