नक्सलियों का शिविर ध्वस्त किया पुलिस ने

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल ने आज नक्सलियों का एक शिविर नष्ट कर वहां से विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान जब्त किया;

Update: 2020-06-23 21:07 GMT

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल ने आज नक्सलियों का एक शिविर नष्ट कर वहां से विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घट्टेकाल-डेंगलपुट्टी-पाईवेयर के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस बल और स्पेशल टाक्स फोर्स की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए रवाना की गई थी। अबूझमाड़ की दुर्गम पहाड़ियों में स्थित इस क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा गश्त की जानकारी मिलने पर नक्सली शिविर छोड़कर और घने जंगल में भाग निकले।

पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर शिविर की तलाशी ली, जहां से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयाेग की वस्तुएं मिलीं। पुलिस ने सामग्री जब्त कर शिविर को नष्ट कर दिया।


Full View

Tags:    

Similar News