पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया औचक निरीक्षण, 28 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर काफी ज्यादा वाहनों की संख्या होने की वजह से काफी लंबा जाम लगता है;

Update: 2024-01-08 21:59 GMT

नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर काफी ज्यादा वाहनों की संख्या होने की वजह से काफी लंबा जाम लगता है। इससे आम जनता को परेशान होना पड़ता है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने साफ तौर पर यह आदेश दिया है कि सुबह 9 से 11 बजे तक जिन रास्तों पर सबसे ज्यादा जाम लगता है, वहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि आम जनता को तकलीफ ना हो।

सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर औचक निरीक्षण किया और सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ड्यूटी से नदारद पाए गए करीब 28 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ-साथ ट्रैफिक डीसीपी और एसीपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 और 107 चौक आदि ड्यूटी प्वाइंट पर यातायात कर्मी उपस्थित नहीं मिले।

पुलिस कमिश्नर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 उपनिरीक्षक, 15 हेड कांस्टेबल और 7 आरक्षियों को ड्यूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। डीसीपी यातायात व सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार व राजीव कुमार गुप्ता को समय 10:24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।

Full View

Tags:    

Similar News