गुजरात में बिना अनुमति शूटिंग कर रही आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन की टीम का वीडियो फुटेज पुलिस ने कैमरे से हटाया
गुजरात में कथित तौर पर बिना अनुमति के शूटिंग करने वाली आस्ट्रेलिया की सरकारी समाचार संस्था आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन की एक टीम के कैमरे से पुलिस ने फिल्माये गये फुटेज को हटा दिया;
भुज। गुजरात के कच्छ जिले में कथित तौर पर बिना अनुमति के शूटिंग करने वाली आस्ट्रेलिया की सरकारी समाचार संस्था आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) की एक टीम के कैमरे से पुलिस ने फिल्माये गये फुटेज को हटा दिया।
एबीसी की टीम के दो विदेशी तथा एक भारतीय सदस्यों ने कथित तौर पर हाल में कच्छ जिले के मांडवी और मुंद्रा के बीच कुछ स्थानों पर बिना अनुमति के शूटिंग की थी। समझा जाता है कि आस्ट्रेलिया में विवादास्पद कारमाइकेल कोयला खदान का लीज हासिल करने वाले अदानी समूह के मुंद्रा स्थित विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र तथा बंदरगाह को कथित तौर पर बदहाल तरीके से पेश करने की नीयत से यह शूटिंग की गयी थी ताकि कारमाइकेल काेयला परियोजना के विरोधियों को बल मिल सके।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने एक होटल में ठहरी एबीसी की टीम के उपकरणों की पूरी छानबीन की तथा उनके पास शूटिंग की अनुमति नहीं होने के चलते करीब 16 जीबी के इस फुटेज को कैमरे से हटा दिया। एबीसी की टीम से भविष्य में बिना अनुमति इस तरह से शूटिंग नहीं करने का लिखित आश्वासन भी लिया गया।