पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 17:15 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जढुआ मोड़ के निकट वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इनके पास से दो पिस्तौल और कुछ कारतूस मिले हैं।
अपराधियों की पहचान पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी राहुल कुमार और वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के मघौला गांव के रहने वाले रौशन कुमार के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि दोनो अपराधी किसी की हत्या करने के उद्देश्य से निकले थे। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।