सतना में शांति भंग करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया
अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में शांति भंग करने आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-10 13:59 GMT
सतना । अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में शांति भंग करने आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मैहर के शारदा देवी मंदिर रोड पर रामपुर मोड़ के पास कल पटाखे चलाकर शांति भंग करने के आरोप में शिव पांडे, विकास सोनी और सुशील बडगइया को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।