पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी पकड़ा गया
लघु सचिवालय स्थित न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हुए कैदी को होडल थाना पुलिस ने गांव पैंगलतू के निकट गौंछी ड्रेन के निकट खेतों से गिरफ्तार कर लिया।;
होडल। लघु सचिवालय स्थित न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हुए कैदी को होडल थाना पुलिस ने गांव पैंगलतू के निकट गौंछी ड्रेन के निकट खेतों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में फरार हुए आरोपी की मदद करने वाले एक और युवक को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ होडल थाने में पहले से ही मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हेें अदालत में पेश किया है। थाना प्रभारी सुनील कादयान ने बताया कि चोरी के मामले में दुष्यंत नामक नीमका जेल में बंद दुष्यंत नामक आरोपी को पुलिस होडल अदालत में पेश करने लाई थी।
उक्त आरोपी पेशी के बाद लघुशंका का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की जानकारी पुलिस को उस समय लगी जब गाड़ी में बिठाने के बाद कैदियों की गिनती की गई। एक कैदी की कमी के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस हिरासत से कैदी फरार होने की सूचना जैसे ही विभागीय उच्च अधिकारियों को मिली तो विभाग में हडकंप मच गया। फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र की घेराबंदी की गई। पुलिस ने फरार हुए दुष्यंत नामक कैदी को गांव पैंगलतू के खेतों से उसके साथी रवि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की हिरासत से फरार हुए दुष्यंत नामक कैदी के खिलाफ होडल थाने में हत्या, जूआ खेलने, शराब बिक्री, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं। दुष्यंत और उसके साथियों के खिलाफ पिछले वर्ष अपने साथी की हत्या किए जाने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस उक्त आरोपी को चोरी के मामले में बुधवार को नीमका जेल से होडल अदालत में पेश करने के लिए लाई थी।
थाना प्रभारी सुनील कादयान के अनुसार पुलिस हिरासत से दुष्यंत नामक कैदी को फरार करने में उसके रवि नामक साथी का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि दुष्यंत के साथ रवि पर भी चोरी करने का मामला दर्ज है। कादयान ने बताया पुलिस पूछताछ में दुष्यंत ने बताया कि वह पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद सबसे पहले गांव गोडोता पहुंचा था,जहां उसने अपने साथी रवि से फोन पर सम्पर्क किया।
बस पुलिस ने उक्त जानकारी मिलते ही रवि का मोबाईल न. सर्विलांस पर लगा दिया और दोनों की पल पल की जानकारी एकत्रित होती रही। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपी मथुरा से रेलगाड़ी पकड़ने के बाद लम्बी दूरी पर भागने की योजना थी लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दोंनो आरोपियों को गांव पैंगलतू के खेतों से धर दबोचा। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया है।