प्रतापगढ़ में पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सांगीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-10-27 11:32 GMT

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सांगीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सगीपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात को गश्त केे दौरान वर्दी में एक व्यक्ति को मोटरसायकिल आता देखकर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम श्याम शंकर तिवारी बताया और कहा कि वह सुल्तानपुर जिले में तैनात है। 

उन्होने बताया कि इस मामले की जानकारी सुल्तानपुर के पुलिस अधिकारियों दी। उन्होने बताया कि इस नाम का कोई दरोगा यहाँ तैनात नही है। 

पुलिस ने उसे कड़ायी से पूछताछ की। उसने अपना नाम श्याम शंकर तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी बताया। वह प्रतापगढ़ जिले के कोेहन्दौर क्षेत्र में चन्दौका गांव निवासी है। उसकी वर्दी में तीन स्टार लगे थे। वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर पिछले पांच साल से लोगो को ठगता रहा है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News