पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-07 12:19 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दानिश नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
दानिश पिछले दिनों सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार अहमद बट का करीबी सहयोगी है। हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के खात्मे के बाद सबजार अहमद को ही घाटी में नया कमांडर बनाया गया था हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि दानिश ने पुलिस के समक्ष आत्म-समर्पण किया था। दानिश को सबजार के अंतिम संस्कार में भी देखा गया था। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही।