पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने लाखों रुपए के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-03 14:22 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने लाखों रुपए के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
खमरिया थाना पुलिस ने कल देर शाम करीब 50 लाख रुपए के मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए इस तस्कर के पास से एक कारतूस और देशी कट्टा भी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के मुताबिक कुण्डम की ओर से आ रही एक जीप को आमाखोह के पास नाकाबंदी करते हुए रोका गया।
गाड़ी से भाग रहे तस्कर रतन यादव (32) को पुलिस दल ने पकडा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास रखे थैले से 500 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पचास लाख रुपए है।