कासगंज में पुलिस ने किया इनामी बदमाश को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कांसगज पुलिस ने गंजडुण्डवारा क्षेत्र में आज बाइक सवार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया;
कासगंज। उत्तर प्रदेश की कांसगज पुलिस ने गंजडुण्डवारा क्षेत्र में आज बाइक सवार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंजडुण्डवारा पुलिस ने आज जानकारी के आधार पर एटा मार्ग पर नहर पुलिया के पास से बाइक सवार वांछित अपराधी इनामी बदमाश निर्दोष को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश पटियाली इलाके का रहने वाला है। उसके पास और निशादेही पर एक तमंचा ,कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुयी।
गिरफ्तार आरोपी 23 जुलाई को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
यह गंजडुण्डवारा थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।