बदमाशों की धड़पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया मिशन आल आउट
लुटेरों और बदमाशों की धड़पकड़ के लिए एसएसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों मे मिशन ऑल आउट चलाया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-06 14:14 GMT
गाजियाबाद। लुटेरों और बदमाशों की धड़पकड़ के लिए एसएसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों मे मिशन ऑल आउट चलाया।
जिसके तहत सभी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे और संदिग्धों की पकड़ के लिए पूरे जनपद में वाहन जांच अभियान चलाया जिसमें पुलिस का उद्देश्य चैन स्नेचिंग, मोबाइल झपटमारी आदि घटनाओं की रोकथाम करना था।
जिसमें पुलिस ने वाहन के कागज नहीं होने पर 207 एमवी एक्ट में 98 वाहन सीज किए, 310 वाहनों का चालान और 25350 शमन शुल्क वसूल किया। इस अभियान के दौरान 20 अभियुक्तों को पकड़ा जिनमें तीन तमंचा, 7 कारतूस, 3 चोरी की मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक चोरी की कार, 96 पव्वे शराब ओर डेढ़ कुंतल डोडा पाउडर बरामद किया। इस अभियान सभी पुलिसकर्मियों को सड़क पर जांच के लिए उतारा गया था।