कुएं में मिली जहरीली गैस, दो की मौत
छग छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाघाट में आज दोपहर एक कुएं में जहरीली गैस के प्रभाव से दो ग्रामीणों की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-09-09 19:12 GMT
राजनंदगांव। छग छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाघाट में आज दोपहर एक कुएं में जहरीली गैस के प्रभाव से दो ग्रामीणों की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक कल सुबह गांव में स्थित कुएं में एक अजगर सांप गिर गया था, जिसके चलते कुएं का पानी दूषित हो गया तथा उसमें दुर्गंध आने लगी थी।
आज सुबह रविन्द्र नाथ अजगर सांप बाहर निकालने अंदर घुसा वापस नही आया फिर बाद में द्वारिका नाथ भी पता लगाने गया। उसकी भी मृत्यु हो गई। कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से इनकी मौत होना बताया गया है।
पुलिस ने कहा कि दोनों युवक कुएं में गिरे अजगर सांप को निकालने उतरे थे, लेकिन जहरीली गैस की वजह से दोनों की मृत्यु हो गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए खैरागढ़ लाया गया है।