आगरा में सेप्टिक टैंक से निकली जहरीली गैस, 3 सफाईकर्मियों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सेप्टिक टैंक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य बीमार पड़ गए हैं;

Update: 2018-05-30 15:32 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सेप्टिक टैंक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य बीमार पड़ गए हैं।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये सभी उस सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। कांस्टेबल अतुल सोनकर ने कहा, "घटना बरहन में मंगलवार शाम हुई। सभी पीड़ित भूमिगत सेप्टिक टैंक के बगल में बैठे थे और उसी दौरान गैस का रिसाव हुआ, जिससे वे बेहोश हो गए।"

हादसे में हीरा सिंह एवं उसके दो बेटों यशपाल और हेमंत की मौत हो गई।
 

Tags:    

Similar News