पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन के बीच आज होगी दूसरी वर्चुअल शिखर वार्ता, यूक्रेन मुद्दे पर भी होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच बैठक के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आज यानी 21 मार्च को आयोजित होगा;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच बैठक के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आज यानी 21 मार्च को आयोजित होगा।
सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया भारत के कई सेक्टर्स में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करेगा और ये ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया से धातु कोयला और लिथियम प्राप्त करने के लिए भारत की पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत तक व्यापार समझौता कर लेंगे।
The India-Australia bilateral summit will be held tomorrow, March 21, post the meeting between PM Modi & Australian PM Scott Morrison.
Australia to announce an investment of Rs 1,500cr in India in multiple sectors; largest-ever investment by the Australian government in India. pic.twitter.com/NJtSCAlOZg
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित होने वाली पहली व्यक्तिगत क्वाड बैठक से पहले अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की थी। उस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ 14वीं भारत-जापान शिखर वार्ता में हिस्सा लिया।