पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू में रैली को करेंगे संबोधित

उधमपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल तथा जम्मू लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होंगे;

Update: 2019-03-26 12:40 GMT

जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जम्मू शहर के बाहरी इलाके में भलवाल में स्थित दूमी पंचायत में प्रस्तावित मोदी की विजय संकल्प रैली से क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार की शानदार शुरुआत होगी।

उनके अनुसार, मोदी यहां भाजपा के दो उम्मीदवारों- जम्मू से जुगल किशोर शर्मा और ऊधमपुर से जितेंद्र सिंह के लिए वोट मागेंगे। दोनों प्रत्याशी यहां से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

उधमपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल तथा जम्मू लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव होंगे।

मोदी के दौरे के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की रक्षा करने वाली एडवांस सिक्योरिटी लायजन (एएसएल) टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News