प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘विज़नरी लीडर’ हैं: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अयोध्या विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्पण अभूतपूर्व है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अयोध्या विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्पण अभूतपूर्व है।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये कहा है ‘अयोध्या हमारे आराध्य भगवान राम की जन्मभूमि वैभवशाली इतिहास संस्कृति और परंपराओं को अपने आप में संजोए हुए हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘विज़नरी लीडर’ हैं और ये भारत के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।’
शिवराज सिंह चौहानने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है ‘हमें पीएम नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। अयोध्या विकास के प्रति उनका समर्पण अभूतपूर्व है। उनके मार्गदर्शन में अयोध्या विज़न को परंपरा,संस्कृति,जीवन मूल्यों व समग्र अयोध्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।कोई देश या संस्कृति इसी तरह महान बनती है।’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि में पर्यटन को बढ़ावा और आर्थिक सुविधाओं के विकास के साथ आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। अयोध्या की विशिष्टताओं, मूल्यों को भी अक्षुण्ण रखा जायेगा। इस अप्रतिम प्रयास के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन।’