पीएम मोदी की जीत तय, 4 जून को जश्न का दिन : रवि किशन

गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल ने वीडियो संदेश जारी करके उन तमाम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनकी मदद की;

Update: 2024-06-03 09:04 GMT

गोरखपुर। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल ने वीडियो संदेश जारी करके उन तमाम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनकी मदद की।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता, क्षेत्र की जनता का मैं आभार जताता हूं। देश के लोग पीएम नरेंद्र मोदी को जीत दिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया है। गोरखुपर की जनता से जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं यहां की जनता का कर्जदार हूं।

उन्होंने कहा कि 4 जून को जीत तय है। वह राजपाठ के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। चार जून की जीत का जश्न पूरा देश मनाने वाला है। मोदी जी के राज में रामराज बरकरार रहेगा। इस चुनाव में देश खुद को जिता रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News