पीएम मोदी ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी;

Update: 2021-04-27 11:47 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।”

हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2021

प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो पूरे भारत और नेपाल में बहुत श्रद्धा से मनाया जाता है। यह त्यौहार देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है।

Tags:    

Similar News