पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय असम दौरा, अरुणाचल प्रदेश भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसमें बरौनी से गुवाहाटी तक पाइपलाइन की 3,992 करोड़ रुपये की परियोजना भी शामिल है।
सरमा ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम शुक्रवार शाम को राज्य में पहुंचेंगे और उनका काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में कम से कम दो घंटे बिताने का कार्यक्रम है।
शाम 4 बजे पीएम मोदी तेजपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे काजीरंगा जाएंगे। 9 मार्च को सुबह करीब 5:30 बजे वह काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे और 2 घंटे बिताएंगे. वहां से वह अरुणाचल प्रदेश जाएंगे काजीरंगा। अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह दोपहर करीब 1:30 बजे फिर जोरहाट जाएंगे।
जहां वे होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इस संरचना को 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' के नाम से जाना जाएगा।
असम में प्रधानमंत्री करीब 18 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनाए गए 5.5 लाख से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे।