भारतीय अंतरिक्ष संघ का आज को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के मंच भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) का रविवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के मंच भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) का रविवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी इस अवसर पर अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक यह कार्यक्रम पूर्वाह्न् 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है। यह संगठन भारतीय अंतरिक्ष उद्योग के सामूहिक सुझावों और संवाद का एक मंच होगा। आईएसपीए संबंधित नीतियों की सिफारिश करेगा और इसके साथ ही सरकार एवं उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ संवाद-संपर्क रखेगा।
आईएसपीए प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए देश को तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने में के प्रयासों में योगदान करेगा।