उपसभापति चुनाव में समर्थन करने के लिए पीएम मोदी ने अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप सभापति पद के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया;

Update: 2018-08-10 11:38 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप सभापति पद के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया है।

पीएम मोदी द्वारा शिवसेना प्रमुख फोन कर धन्यवाद देने को भाजपा की अपने नाराज चल रहे सबसे पुराने सहयोगी दल को मनाने का दूसरा प्रयास माना जा रहा है। इससे पहले सात अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने श्री ठाकरे को फोन कर गठबंधन के उम्मीदवार हरिवंश को समर्थन देने की मांग की थी। 

गौरतलब है कि राज्यसभा में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में राजग उम्मीदवार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को हराया था।

शिवसेना ने 20 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News