पीएम मोदी को करना चाहिए किसान आंदोलन को सुलझाने का नेतृत्व: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि किसान आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेतृत्व करना चाहिए;

Update: 2020-12-01 16:51 GMT

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि किसान आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेतृत्व करना चाहिए।

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस गतिरोध को सुलझाने के लिए नेतृत्व करना चाहिए और किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के किसान यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाना सही दिशा में एक कदम है लेकिन सरकार ने इसमें देर कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध को लेकर न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है जहां भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है।

Tags:    

Similar News