कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सोच भी नहीं सकती: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया।;

Update: 2019-02-07 18:55 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला । 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मैंने भाषण सुना 1947 से 2014 तक पीएम मोदी ने इस दौरान BC और AD की भी नई परिभाषा दी । 

उन्होंने 'BC को बिफोर कांग्रेस और AD को आफ्टर डायनेस्‍टी कहा.' BC का मतलब बिफोर कांग्रेस ।मतलब कांग्रेस से पहले कुछ नहीं था । AD का मतलब आफटर डाइनेस्टी यानी जो कुछ भी हुआ उनके आने के बाद ही हुआ।

पीएम मोदी ने कहा ,विजय माल्या पर पीएम मोदी का निशाना। बोले- जो लोग भाग गए हैं, वह सुबह उठकर ट्विटर पर रो रहे हैं कि हम 9000 करोड़ लेकर भागे थे, हमारी 13000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो गई है। आपने (कांग्रेस) लोगों को लूटने दिया, हमने उसके खिलाफ कानून बनाया

पीएम मोदी का यूपीए सरकार पर निशाना। बोले- जब देश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ में जीतने की तैयारी कर रहे थे, तब ये लोग अपनी वेल्थ में लगे थे।

पीएम मोदी लोकसभा में कहा,देश देख चुका है मिलावटी सरकार होती है तो क्या होता है

Full View

Tags:    

Similar News