पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे, आज अमेरिकी संसद को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे;

Update: 2023-06-22 02:44 GMT

नई दिल्ली/वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे।

श्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे।

श्री मोदी का वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाईअड्डे पर बूंदाबांदी के बीच उतरते ही रस्मी स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा ''आधिकारिक राजकीय यात्रा अपने अगले चरण में है।''

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

“वाशिंगटन डीसी में, श्री मोदी श्री बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित और सीईओ और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News