पीएम मोदी जबलपुर पहुंचे, हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर स्थित डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के विवाद सेना के हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना हो गए।

Update: 2023-07-01 15:25 GMT

शहडोल/जबलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर स्थित डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के विवाद सेना के हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना हो गए।

मोदी लगभग ढाई बजे डुमना विमानतल पहुंचे, जहां लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा चुने हुए जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। कुछ मिनट रुकने के बाद श्री मोदी हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना हाे गए।
मोदी शहडोल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम जबलपुर वापस आएंगे और विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News