इंदौर पहुंचे पीएम मोदी, दाऊदी बोहरा समुदाय को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संक्षिप्त प्रवास पर आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 11:02 GMT
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संक्षिप्त प्रवास पर आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे।
इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री अपने करीब डेढ घंटे के प्रवास के दौरान मुहर्रम के अवसर पर दाऊदी वोहरा समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।