पीएम मोदी ने जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2019-10-11 11:22 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मां भारती के सच्चे सपूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान तो दिया ही, आजादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा में भी अतुलनीय भूमिका निभाई। उनका त्याग और समर्पण हम सबके लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा।”

मां भारती के सच्चे सपूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान तो दिया ही, आजादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा में भी अतुलनीय भूमिका निभाई। उनका त्याग और समर्पण हम सबके लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। pic.twitter.com/MVZ068OcPD

— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019

उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के खिलाफ तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन चलाया था। उनके आंदोलन के चलते कांग्रेस सरकार को बाद में आपातकाल वापस लेना पड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News