पीएम मोदी ने अन्य राज्यों के सांसदों से मुलाकात की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु एवं तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों से मुलाकात की;

Update: 2017-08-04 14:51 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु एवं तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों से मुलाकात की।

 मोदी ने ट्वीट कर बताया,“ आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु एवं तेलंगाना के सांसद साथियों से बातचीत हुई ।” बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार,केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू और रेल राज्य मंत्री राजेन गोहन भी मौजूद थे। इससे पहले मोदी पार्टी सांसदों से नियमित संवाद करने के अभियान के तहत गोवा,महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल,बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों से मिले चुके हैं। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों सदनों में कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताई।
 

Tags:    

Similar News