कार्यकर्ताओं से बात कर पीएम मोदी ने शुरू की नई परंपरा: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री तथा भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की;
बेंगलुरु। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नरेंद्र मोदी ऐप के जरिये पार्टी उम्मीदवारों से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से बात कर एक नयी परंपरा की शुरूआत की है।
जावड़ेकर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने संवाद के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित और प्रेरित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सकारात्मक तरीके से चुनाव लड़ने की अपील की तथा चुनाव प्रचार के दौरान अपनाई जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
उन्होंने कहा कि राज्यभर से उनकी बातचीत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अन्य राजनीतिक पार्टियों पर हमला करने की बजाय प्यार से लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
जावड़ेकर के अनुसार कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह वैचारिक रूप से दिवालिया हो गई है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी राज्य से संबंधित मुद्दों की बजाय अप्रासांगिक मुद्दे उठा रही है।