पीएम मोदी हैं न्यू इंडिया के नए ‘सांताक्लॉज': अनंत कुमार

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के प्रधानमंत्री को ‘चोर सांता’ बताए जाने वाले बयान का आज करारा जवाब देते हुए कहा कि श्री मोदी ‘न्यूइंडिया के न्यू सांता हैं’;

Update: 2017-12-27 15:57 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के प्रधानमंत्री को ‘चोर सांता’ बताए जाने वाले बयान का आज करारा जवाब देते हुए कहा कि  मोदी ‘न्यूइंडिया के न्यू सांता हैं’।

PM Modi is new Santa for new India, bringing good news for new India: Union Parliamentary Affairs Minister Ananth Kumar pic.twitter.com/4vTvEoyYve

— ANI (@ANI) December 27, 2017


 

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा‘प्रधानमंत्री नए भारत के नए सांताक्लॉज हैं जो सबके लिए अच्छी खबरें लाते हैं।’

तिवारी ने क्रिसमस के बहाने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘ पूरी दुनिया में क्रिसमस के मौके पर सफेद दाढ़ी वाला एक बूढ़ा शख्स चिमनी के रास्ते लोगों के घरों में घुसकर उनके मोजों में पैसे और उपहार डालता है लेकिन भारत में सफेद दाढ़ी में आया सांताक्लॉज टीवी के जरिए आपके घरो में घुसकर आपके पाॅकेट,लॉकर और अलमारी से सारे पैसे निकाल ले गया और आपको सिर्फ मोजों में छोड़ गया।’

कांग्रेस नोटबंदी के प्रधानमंत्री के फैसले की लगातार कड़ी आलोचना करती रही है। उसका आरोप है कि इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए और देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News