महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं पीएम मोदी: नवाब मलिक
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राज्य के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-19 16:17 GMT
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राज्य के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है।
नवाब मलिक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “ प्रधानमंत्री दीव-दमन और गुजरात के हवाई दौरे पर हैं, जहां ताउते तूफान से नुकसान हुआ है लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र का दौरा नहीं किया।”
गौरतलब है कि इस चक्रवाती तूफान ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में कहर बरपाया है और वहां अनेक लोगों की जानें गयी हैं तथा सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है।
पीएम मोदी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने आज सुबह गुजरात के भावनगर पहुंचे।