दीप जलाकर पीएम मोदी ने किया देव दीपावली का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में देव दीपावली मना रहे हैं;

Update: 2020-11-30 18:41 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में देव दीपावली मना रहे हैं। जी हां पीएम मोदी ने दीप जलाकर देव दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ किया। इस पावन अवसर पर पीएम मोदी ने बनारस के घाट पर दीप जलाया और पीएम मोदी के बाद सभी ने दीप जलाकर देव दीपावली मनाया। अब प्रधानमंत्री मोदी बनारस के जनता को संबोधित कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी का आज को दौरा काफी खास रहा। जहां उन्होंने पहले 6 लेन हाईवे का उद्घाटन किया तो वहीं उसके बाद बनारस के मंच से उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में बात की। पीएम मोदी इस मंच से विरोधी किसानों और विरोधी पार्टियों पर जमकर बरसे साथ ही उन्होंने इस कानून के फायदे भी जनता को गिनाए। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कभी इतना काम नहीं हुआ है। खजुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कृषि कानून के फायदे भी गिनाएं और विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

जनसभा के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से गंगा किनारे डोमरी पहुंचे और क्रूज से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचे। आपको बता दें कि निर्माणाधीन कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कॉरिडोर में पीएम मोदी का स्वागत अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वरपुरी ने किया। कॉरिडोर से सीधे पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का पूजन अर्चन किया। काफी देर तक पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। इसके बाद आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचे और देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया।

Tags:    

Similar News