पीएम मोदी ने महाराणा प्रताप और गोखले को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप और महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया;

Update: 2019-05-09 11:49 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप और महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया है। 

 मोदी ने ट्वीट कर कहा, “देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।”

देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2019


 

उन्होंने  गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “महान गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। वह अध्ययन और समाज सुधार के प्रति अपनी लगन के लिए विख्यात थे। वह समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों के सशक्तीकरण के संघर्ष के समर्थन में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े रहें।”

Tributes to the great Gopal Krishna Gokhale on his birth anniversary. He was known for his penchant for learning and social reform. He remained a strong pillar of support for the marginalised sections of society in their quest for empowerment.

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2019


 

 

गौरतलब है कि महाराणा प्रताप का जन्म नौ मई 1540 को हुआ था। वह मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा थे। सीमित संसाधन होने के बावजूद मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप की वीरता और दृढ़ प्रतिज्ञा मिसालें दी जाती हैं। वहीं महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म रत्‍‌नागिरी कोटलुक ग्राम में एक सामान्य परिवार नौ मई 1866 को हुआ। वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकारपूर्वक बहस करने की क्षमता से उन्हें भारत का ‘ग्लेडस्टोन’ कहा जाता है। 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News